डोड गेहली – Dod Gehali – Great Rajput Women

किसी समय डीडवाने में डोड राजपूतों का राज्य था। पाबू राठौड़ के बड़े भाई वूडा का विवाह डीडवाने के जिस डोड राजपूत कन्या से हुआ उसका नाम गेहली था। डोड शाखा की राजपूत होने के कारण डोड गेहली कहलाती थी। जींदराव खीची से युद्ध करते हुए पाबू राठौड़ और बुडा राठौड़ दोनों वीरगति को प्राप्त हुए । अपने पति बूडा के युद्ध में मारे जाने के बाद पतिपरायणा डोड गेहली गर्भवती होते हुए भी सती होने को तैयार हुई। लोगों ने उसे समझाया कि तुम गर्भवती हो, पेट में तुम्हारे सात माह का बच्चा है, अतः तुम सती नहीं हो सकती ।



गर्भवती का सती होना धर्म वर्जित समझा गया है और यहां इसकी पालना भली प्रकार से होती रही है । डोड गेहली को धर्मानुसार एवं पूर्व की सती परम्परा को ध्यान में रखते हुए जब सती होने से रोकने की कोशिश की तो उसने सोचा- “मैं सिर्फ गर्भवती होने के कारण पति के साथ सती होने से वंचित हो रही हूं।” पति के बिना एक क्षण भी जीवित रहना उसने व्यर्थ समझा। पति के साथ सती होने को डोड गेहली इतनी उत्सुक थी कि उसने स्वयं ने कटारी से अपना पेट चीरकर सात माह के बच्चे को बाहर निकाला । अपने बच्चे को धाय को सुपुर्द किया । पेट चीर कर निकाले गये उस बच्चे का नाम झरड़ा रखा गया । झरड़ा बड़ा सिद्ध और वीर पुरुष हुआ । डोड गेहली के पुत्र इसी झरड़े ने जींदराव खीची को मारकर अपने पिता और चाचा की मृत्यु का वैर लिया ।

अपने गर्भस्थ शिशु को स्वयं ने पेट चीर कर बाहर निकाला और पति परायणा डोड गेहली अपने पति के साथ सती हुई । राजपूत नारी के वीरत्व भरे ऐसे अदभुत उदाहरण क्या अन्यत्र कहीं देखे जा सकते हैं ? राजपूत नारी के सचमुच कितने विचित्र, अनोखे, त्याग, शौर्य और बलिदान भरे किस्से हैं, जो बेजोड़ हैं ।


पेट फाड़ पटकै सिसू ,
रण खेतां खूंखार |
बगसै माफ़ी बिरियाँ ,
सरणाई साधार ||
माता ने अपना पेट चीर कर जो पुत्र उत्पन्न किया ,वह युद्ध क्षेत्र में खूंखार सिद्ध हुआ | वह शरण में आए शत्रुओं को क्षमा प्रदान कर क्षात्र धर्म की मर्यादा निभाता है |

Recent Posts

महाराणा प्रताप का जीवन चक्र

महाराणा प्रताप का जीवन चक्र अनेक प्रकार की कठिनाइयों से शुरू होकर कठिनाइयों पर ही…

2 days ago

रानी रुदाबाई (कर्णावती) – Rani Rudabai (Karnavati) – Great Rajput Women

गुजरात का एक राज्य कर्णावती जिसे आज आप अहमदाबाद के नाम से जानते है जिसके…

2 months ago

History of Chauhan Rajput – चौहान वंश का इतिहास, ठिकाने, शाखायें व कुलदेवी

चौहान वंश का परिचय  एक ऐसा प्रमुख राजपूत राजवंश जिसने चार शताब्दियों तक भारत के…

2 months ago

अयोध्या के श्री राम के मंदिर में रॉयल राजपूत संगठन की क्षत्राणियों की भागीदारी

जयपुर में बुधवार को चांदपोल स्थिंत गंगा माता मंदिर से शाही लवाजमे के साथ सीता…

3 months ago

रॉयल राजपूत संगठन की क्षत्राणियों द्वारा समाज सेवा कार्य

रॉयल राजपूत संगठन के सदस्यों का नैतिक उदारता का प्रतीक: जयपुर में कुष्ठ रोगियों के…

4 months ago

History of Jewish (Yĕhūdhī) and Reason Behind Israel Palestine Conflict

इजराइल और गाज़ा में चल रहा युद्ध अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है।…

6 months ago