जयपुर, 3 अगस्त।
रविवार को होटल अमर पैलेस, अजमेर रोड, जयपुर में पारंपरिक रंगों से सजा “सतरंगी लहरियो” कार्यक्रम भव्य रूप से संपन्न हुआ। राजस्थान की लोक-संस्कृति को समर्पित इस महिला-केंद्रित सांस्कृतिक आयोजन में 250 से अधिक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और राजस्थानी परिधानों में झूमते हुए सावन और तीज के उल्लास को मनाया।
कार्यक्रम का आगाज़ तीज माता के पूजन से हुआ, जिसमें उपस्थित सभी महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाज़ों के साथ पूजा-अर्चना कर तीज महोत्सव की शुभकामनाएँ दीं। पूजा के पश्चात रंगारंग प्रस्तुतियों की श्रृंखला प्रारंभ हुई, जिसमें महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रहीं अंतरराष्ट्रीय कालबेलिया नृत्यांगना लीला कालबेलिया, जिनके मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के गृह राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म तथा कुम्हेर विधायक श्री शैलेश दिगम्बर फौजदार ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथियों में रानीसा महेंद्र कंवर (बस्सी), ललितेश शेखावत, राजस्थान के प्रसिद्ध अभिनेता श्रवण सागर सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
आयोजकों द्वारा सभी विशिष्ट अतिथियों का राजस्थानी परंपरा अनुसार स्वागत किया गया, जहाँ पुरुष अतिथियों को राजस्थानी साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों को उपहार भेंट कर आयोजकों ने आभार व्यक्त किया।
महिलाओं ने कार्यक्रम में राजस्थानी गीतों पर जमकर नृत्य किया तथा विविध मनोरंजक खेलों में भाग लेकर पूरा आयोजन का भरपूर आनंद लिया। विजेताओं को उपहार भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों के लिए स्वादिष्ट भोज की व्यवस्था की गई, जो आयोजन का एक और आकर्षण रहा।
मुख्य आयोजक शैलू खींची एवं जयश्री राठौड़ ने बताया कि “राजस्थानी संस्कृति और पारंपरिक परिधानों की पहचान ‘लहरियो’ को जीवित रखने तथा सावन के इस उत्सव को महिला शक्ति के संग मिलकर मनाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया।” उन्होंने आगे कहा, “तीज जैसे पारंपरिक त्योहारों में ‘लहरिया’ पहनने की विशेष मान्यता है और इसी भावना को केंद्र में रखते हुए इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की परिकल्पना की गई।”
आयोजक टीम की रीढ़ बनी – आकांक्षा गुप्ता, श्रुति शर्मा और संतोष नाथावत जिन्होंने पूरे कार्यक्रम की जिम्मेदारी बखूबी निभाई और हर गतिविधि को सुंदर ढंग से संचालित किया। साथ ही सह-संयोजकों – खुशबू माहेश्वरी, पूजा राठौड़, निरमा राठौड़, ऋद्धि लालवानी, मोनिका नाथावत, सुरेखा राठौड़ और चेतना मिश्रा और होस्ट पिंकी जी के समर्पण और मेहनत से सारी व्यवस्थाएँ सुचारू रूप से संपन्न हुईं।
कार्यक्रम ने न केवल परंपरा और संस्कृति को संजोया, बल्कि महिलाओं को एक मंच प्रदान कर उनके आत्मविश्वास व उत्सव-भाव को भी नई उड़ान दी।