डोड गेहली – Dod Gehali – Great Rajput Women

किसी समय डीडवाने में डोड राजपूतों का राज्य था। पाबू राठौड़ के बड़े भाई वूडा का विवाह डीडवाने के जिस डोड राजपूत कन्या से हुआ उसका नाम गेहली था। डोड शाखा की राजपूत होने के कारण डोड गेहली कहलाती थी। जींदराव खीची से युद्ध करते हुए पाबू राठौड़ और बुडा राठौड़ दोनों वीरगति को प्राप्त हुए । अपने पति बूडा के युद्ध में मारे जाने के बाद पतिपरायणा डोड गेहली गर्भवती होते हुए भी सती होने को तैयार हुई। लोगों ने उसे समझाया कि तुम गर्भवती हो, पेट में तुम्हारे सात माह का बच्चा है, अतः तुम सती नहीं हो सकती ।



गर्भवती का सती होना धर्म वर्जित समझा गया है और यहां इसकी पालना भली प्रकार से होती रही है । डोड गेहली को धर्मानुसार एवं पूर्व की सती परम्परा को ध्यान में रखते हुए जब सती होने से रोकने की कोशिश की तो उसने सोचा- “मैं सिर्फ गर्भवती होने के कारण पति के साथ सती होने से वंचित हो रही हूं।” पति के बिना एक क्षण भी जीवित रहना उसने व्यर्थ समझा। पति के साथ सती होने को डोड गेहली इतनी उत्सुक थी कि उसने स्वयं ने कटारी से अपना पेट चीरकर सात माह के बच्चे को बाहर निकाला । अपने बच्चे को धाय को सुपुर्द किया । पेट चीर कर निकाले गये उस बच्चे का नाम झरड़ा रखा गया । झरड़ा बड़ा सिद्ध और वीर पुरुष हुआ । डोड गेहली के पुत्र इसी झरड़े ने जींदराव खीची को मारकर अपने पिता और चाचा की मृत्यु का वैर लिया ।

अपने गर्भस्थ शिशु को स्वयं ने पेट चीर कर बाहर निकाला और पति परायणा डोड गेहली अपने पति के साथ सती हुई । राजपूत नारी के वीरत्व भरे ऐसे अदभुत उदाहरण क्या अन्यत्र कहीं देखे जा सकते हैं ? राजपूत नारी के सचमुच कितने विचित्र, अनोखे, त्याग, शौर्य और बलिदान भरे किस्से हैं, जो बेजोड़ हैं ।


पेट फाड़ पटकै सिसू ,
रण खेतां खूंखार |
बगसै माफ़ी बिरियाँ ,
सरणाई साधार ||
माता ने अपना पेट चीर कर जो पुत्र उत्पन्न किया ,वह युद्ध क्षेत्र में खूंखार सिद्ध हुआ | वह शरण में आए शत्रुओं को क्षमा प्रदान कर क्षात्र धर्म की मर्यादा निभाता है |

Recent Posts

गंगा (Ganga)– सिर्फ़ नदी नहीं, आस्था, शुद्धता और मोक्ष की धारा

हिंदू धर्म में गंगा नदी को केवल जलधारा नहीं, बल्कि देवी स्वरूप 'मां गंगा' के…

1 week ago

“सतरंगी लहरियो” राजस्थानी कार्यक्रम का भव्य आयोजन, 250 से अधिक महिलाओं ने लिया उत्साहपूर्वक भाग

जयपुर, 3 अगस्त। रविवार को होटल अमर पैलेस, अजमेर रोड, जयपुर में पारंपरिक रंगों से…

1 month ago

पन्नाधाय – Panna Dhay – बलिदानी इतिहास – Great Rajput Women

पन्ना धाय खींची चौहान वीर राजपूत कन्या थी। मेवाड़ के महाराणा संग्रामसिंह की मृत्यु के…

5 months ago

बृजदासी रानी बांकावती – Brajdasi Rani Bankavati – Great Rajput Women

बांकावती लिवाण के कछवाहा राजा आनन्दराय की पुत्री थी। इसका विवाह किशनगढ़ के महाराजा राजसिंह…

5 months ago

देवलदेवी – Deval Devi – Great Rajput Women

महोबे के वीर श्रेष्ठ यशोराज सिंह की पत्नी देवलदेवी स्वयं एक वीरांगना थी। महोबे के…

5 months ago

शिव (Shiva) – अंत है अनंत भी, आदि है अनादि भी

शिव एक प्रमुख हिंदू देवता हैं जो हिंदू धर्म में सर्वोच्च त्रिदेवों में से एक…

6 months ago