रॉयल राजपूत संगठन की क्षत्राणियों द्वारा समाज सेवा कार्य

Sarthak Manav Kushthashram

रॉयल राजपूत संगठन के सदस्यों का नैतिक उदारता का प्रतीक: जयपुर में कुष्ठ रोगियों के सेवा में संगठन ने किया योगदान

रॉयल राजपूत संगठन की ओर से संगठन की क्षत्राणियों द्वारा किये जा रहे समाज सेवा कार्यों के क्रम में आज दिनांक २५ दिसंबर २०२३ को संगठन की जयपुर संभाग संयोजक शैलू खींची ने गलता तीर्थ के निकट सार्थक मानव कुष्ठाश्रम के कुष्ठ रोगियों के लिए कपड़े और कम्बल का वितरण किया।

शैलू खींची ने बताया, “हमारा लक्ष्य समाज सेवा में सकारात्मक परिवर्तन लाना है और आज का कार्य इसी दिशा में कदम बढ़ाने का हिस्सा है। हमने सार्थक मानव कुष्ठाश्रम के कुष्ठ रोगियों के लिए कपड़े और कम्बल का वितरण किया है, ताकि उन्हें ठंडक से बचाव मिले और वे सही स्वस्थ्य व सुरक्षित रह सकें।”

इस संगठन के अन्य पदाधिकारी और सदस्य क्षत्राणियों ने भी झोटवाड़ा स्थित मंदिर में तुलसी पूजन का आयोजन किया। इस मंदिर में क्षत्राणियों ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया, जिससे इस सामाजिक कार्यक्रम को और भी उत्कृष्ट बनाया। संगठन की क्षत्राणियां साथ मिलकर बहुत से महत्वपूर्ण समाज सेवा कार्यों का आयोजन करती रहती है।

यह समाज सेवा कार्यक्रम राजपूत संगठन के सदस्यों के नैतिक उदारता और सामाजिक समर्पण का एक अद्वितीय प्रतीक है, जो समाज के प्रति उनके समर्पित संवाद को दर्शाता है।