अयोध्या के श्री राम के मंदिर में रॉयल राजपूत संगठन की क्षत्राणियों की भागीदारी

Royal Rajput Sangthan Rath Yatra

जयपुर में बुधवार को चांदपोल स्थिंत गंगा माता मंदिर से शाही लवाजमे के साथ सीता रसोई में भंडारे के लिए 2700 सरसों के तेल के पीपे रवाना किये गए। रॉयल राजपूत संगठन की क्षत्राणियों ने भी अपना योगदान सीता रसोई भंडारे के लिए किया। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर बन रहे श्री राम के मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले श्रद्धालुओं के भोजन की व्यवस्था सीता रसोई भंडारे में ही की जा रही है। संगठन की भारत के विभिन्न राज्यों में निरंतर इस प्रकार की सेवा व सामाजिक कार्यों में भागीदारी रही है। संगठन की जयपुर संभाग संयोजक शैलू खींची ने बताया, संगठन की पदाधिकारियों सहित संगठन की राष्ट्रिय अध्यक्ष ज्योति सिंह बघेल, राष्ट्रिय संरक्षिंका महेंद्र कँवर (रानी बस्सी) तथा ललिंतेश कँवर ने भी शिरकत की। शैलू खींची ने बताया की यात्रा में संगठन की ओर से रथ और बैंड वादन भी किया गया। क्षत्राणियों पर पुष्पवर्षा भी की गई।

Royal Rajput Sangthan Rath Yatra
Royal Rajput Sangthan Rath Yatra